दिनांक 31 जुलाई 2022 को दिल्ली के रोहिणी में स्थित टेकनिया ऑडिटोरियम में
“नवरंग – 2022” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री रामपरम संगीत एवं कला फाउंडेशन के द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्षा अंशअनू (अनुपमा ) एवं सचिव डॉ अमित कुमार राय जी ने बताया कि यह कार्यक्रम हमने शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार एवं विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कराया है। संस्था के विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य संगीत के विद्यार्थी भी अपना प्रदर्शन गायन- वादन-नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में नगर के कला एवं अन्य क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में प्रोफेसर रंजना श्रीवास्तव ( कत्थक नर्तकी )
श्री सतीश यादव ( समाजसेवी )
श्री चंद्र प्रकाश मिश्रा ( दैनिक जागरण फोटोग्राफर )
श्री संतोष दुबे ( AKP मीडिया ) श्री दीपेंद्र कांत ( प्रधानाचार्य )
आदि उपस्थित रहे।
