मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ महराजगंज:
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के हरदी डाली गांव के परिषदीय स्कूल में क्वारेन्टीन हुए लोगों की स्क्रीनिंग में कई लोगों का तापमान बढ़ा बता रहा है। यह बात गुरुवार की सुबह सामने आई। जब लेजर थर्मल डिटेक्टर लेकर आशा कार्यकर्ता माया क्वारेन्टीन हुए लोगों की जांच के लिए पहुंची। उसका बताना है कि क्वारेन्टीन हुए कोई लोगों के शरीर के तापमान बढ़े मिले। लेकिन व्यक्ति सामान्य दिखाई दिए। लेजर खराब है या सही यह जांच का विषय है। आशा का कहना है कि रिपोर्ट अपने आलाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार का कहना है कि एक दिन पहले जांच हुई थी। सभी क्वारेन्टीन लोगों के शरीर तापमान सामान्य थे। अगर आशा की थर्मल स्क्रीनिंग में कुछ असमान्य रिपोर्ट आई है। तो तत्काल पुनः जांच कराकर रिपोर्ट नोडल अधिकारी को दी जाएगी।

(फोटो- क्वारेन्टीन हुए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करती आशा। )