अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी नेता शी जिनपिंग के बीच पिछले हफ्ते की दो घंटे की आभासी बैठक से अच्छी खबर यह है: वाशिंगटन और बीजिंग तेजी से बिगड़ते संबंधों के बावजूद उच्चतम राजनीतिक स्तर पर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। अगर दुनिया के दो सबसे ताकतवर देशों के बीच समस्याएं ट्रंप के दौर (2017-21) में शुरू हो गई थीं, तो वे अब फिसलन भरी ढलान पर दौड़ रहे हैं।
