रहस्यमय हालात में हरदी डाली गांव की युवती लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सोनौली:
महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव की एक 20 वर्षीय युवती रहस्यमय हालातों में घर से गायब है। युवती के परिजन तीन दिन से उसकी तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने भी मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। लापता युवती पास के ही एक गांव के प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका का काम करती थी। करीब दो माह से लाकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से वह घर पर ही रह रही थी। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 11 मई की रात आठ बजे घर से गायब हुई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। सोनौली पुलिस का कहना है कि लापता युवती की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लापता युवती मामले में जांच की रडार पर नौतनवा तहसील का वकील

Fri May 15 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव से लापता 20 वर्षीय युवती की खोजबीन में पुलिस जुटी है। पुलिस के अनुसार अब तक हुई जांच व युवती के परिजनों से पूछताछ में एक व्यक्ति शक के दायरे में है। जो कि नौतनवा तहसील में अधिवक्ता […]