covid 19 के बाद ये इस वर्ष का पहला पब्लिक कैम्प-शम्मी कलाल

पश्चिमी दिल्ली
मीडिया पंचायत संवाददाता
भगत होस्पिटक्ल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शंकर पार्क सागर पुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आज के दिन कुल 92 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर क्षेत्र की पार्षद पूनम जिंदल और स्थानीय व्यक्तियों ने भगत होस्पिटल के द्वारा किये गए कार्यों को सराहा। covid 19 के बाद ये इस वर्ष का पहला पब्लिक कैम्प था।होस्पिटल के द्वारा अब त 1524 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।यदि आप भी अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगवाना चाहते हैं तो हेल्पलाइन न 9582910770 पर सम्पर्क करें।

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुछ अफसाने -शोभा किरण

Fri Feb 12 , 2021
कुछ अफसाने , कुछ मौजूदा हालात लिखेंगे।कवि हैं, बिना बारिस के भी बरसात लिखेंगे। कुछ हुआ तो लिख लेंगे, न हुआ तो भी लिखेंगे।कभी बिना बात के भी ,सौ -सौ बात लिखेंगे। मिट्टी को लिख दें सोना , हीरे को कांच लिख दे।दिन को भी जो चाहे ,तो तारों भरी […]