media पंचायत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अंजना की रिपोर्ट

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और आदिशक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह,पुस्तक लोकार्पण,राष्ट्रीय कवयित्री सम्मलेन एवं लघुफिल्म डेजर्ट क्वीन के लौन्चिंग कार्यक्रम में रूप से सम्मानित होने होंगी १० विभूतियाँ …
- प्रोफेसर रमा (शिक्षा)
- डॉ मृदुला टंडन (समाज सेवा)
- डॉ उपासना भगत (चिकित्सा )
- डॉ प्रमिला सिंह (चित्रकला )
- श्रीमती अलका सिन्हा (साहित्य)
- डॉ प्राची गर्ग ( भारतीय सेना)
- अधिवक्ता पूनम गौड़ (विधि )
- प्रतीक्षा दत्ता (पत्रकारिता)
- अंजना सिंह (तकनीक)
- डॉ संगीता रॉय (नृत्य)
- अंशू चड्ढा (टैक्सी ड्राईवर)
सरस्वती वंदना – विनम्र मल्होत्रा



शंकरा शंकरा नृत्य- डॉ संगीता रॉय





संस्था और कार्यक्रम का परिचय कराते हुए और सभी मंचासीन अतिथियों को आमंन्त्रित करते हुए कार्यक्रम को आगे के सञ्चालन के लिए डॉ कीर्ति काले को ओमप्रकाश कल्याणे जी (उपाध्यक्ष) जी आमंत्रित करेंगे.
सभी मंचासीन विभूतियों को तिलक लगाकर स्वागत और एक एक कर सभी को आगे बुलाकर सम्मानित करें.
तत्पश्चात सभी अतिथियों से सवाल और जबाब का कार्यक्रम (लगभग 1 घंटे )
दितीय सत्र
इसके पश्चात कवयित्री सम्मलेन
सञ्चालन दीपाली जैन जिया
आमंत्रित कवयित्री
- कल्याणी झा
- पम्पा सेन विश्वास
- मोनिका शर्मा
- कविता रानी
- राधा बिष्ट
- कल्पना शुक्ला
- डॉ स्वदेश सिंह चरौरा
- रेनू झा रेणुका
- अंकिता सिन्हा
- रुना रश्मि दीप्त
- लता प्रकाश
- डॉ सीमा श्रीवास्तव
- डॉ श्वेता श्रीवास्तव
- राखी बिष्ट
- अनामिका जूही
- मुनमुन ढाली
- नीरज वर्मा
इस अवसर पर आदिशक्ति फाउंडेशन की तरफ से फिल्म डेजर्ट क्वीन का लोकार्पण और कल्याणी झा कनक की पुस्तक और भी हैं राहें का लोकार्पण भी होगा.इस कार्यक्रम में माननीय राज्यसभा सांसद कांता कर्दम जी मुख्य अतिथि रहेंगी.संस्था के समस्त पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9315701112