नई दिल्ली में “कबीर कोहिनूर सम्मान”से अलंकृत हुए उत्तर प्रदेश के दर्पण छवि लेखक पीयूष गोयल( दादरीवाला).

नई दिल्ली में “कबीर कोहिनूर सम्मान”से अलंकृत हुए उत्तर प्रदेश के दर्पण छवि लेखक पीयूष गोयल( दादरीवाला).

(सद्गुरु कबीर दास साहब मानव जीवन के सच्चे आदर्श और समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान)

नई दिल्ली में “कबीर कोहिनूर सम्मान”से अलंकृत हुए उत्तर प्रदेश के दर्पण छवि लेखक पीयूष गोयल( दादरीवाला).
नई दिल्ली में “कबीर कोहिनूर सम्मान”से अलंकृत हुए उत्तर प्रदेश के दर्पण छवि लेखक पीयूष गोयल( दादरीवाला).

संत शिरोमणी सद्गुरु कबीर दास साहब जी के 505 वां कबीर महापरिनिर्वाण महोत्सव धूमधाम से सद्गुरु सेवा आश्रम संस्थान बड़ी खाटू जायल (नागौर) राजस्थान के तत्वावधान में 5 फरवरी 2023 रविवार को 15 जनपद रोड नई दिल्ली में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडर अंतराष्ट्रीय केंद्रीय सभागार कक्ष में “कबीर कोहिनूर सम्मान”एवं “कबीर सम्मान”भव्यता के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में मांँ सरस्वती एवं कबीर वाणी की वंदना मंच संचालन कर रही सुश्री रेखा चौरसिया के सुमधुर वाणी से हुआ। अतिथियों के करकमलों से कबीर जी के सचित्र में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस महोत्सव के अवसर पर “कबीर कोहिनूर सम्मान”एवं “कबीर सम्मान”2023 के लिए दो श्रेणियों में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले 200 उत्कृष्ट महान हस्तियों का चयन किया गया.इस कार्यक्रम में भारत के विश्व शांति दूत आचार्य डॉ लोकेश,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, आचार्य विचार दास जी,आचार्य सुधीर दास शास्त्री,संदीप मारवाह,डॉ प्रवीन (यू. के.) इंद्रजीत शर्मा(अमेरिका),डॉ सौरभ पाण्डेय (जिम्बाब्वे के कुलपति),पद्मश्री हिम्मतराम भाम्बू ,सुरेश चंद्र रतन(भारतीय रेल के चेयरमेन),डॉ मधु बिड़ला,शशिकांत यादव,डॉ नानक दास(भारत भूषण /पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य भारत सरकार),डॉ अभिषेक कुमार इत्यादि रहे.पीयूष गोयल को “कबीर कोहिनूर सम्मान”उनके द्वारा दर्पण छवि लेखन के लिए दिया गया,पीयूष गोयल ने हाथ से १७ पुस्तकें दर्पण छवि में अलग-अलग तरीक़े से लिखी हैं.पीयूष गोयल दुनिया की पहली दर्पण छवि में सुई से लिखी पुस्तक के रचनाकार हैं.
इस कार्यक्रम में शामिल विभिन्न क्षेत्रों के बहुमुखी प्रतिभा के मनीषियों ने देश भर के विभिन्न प्रांतों से आए और उन्हें चयन मंडल के द्वारा चयनित कर “कबीर कोहिनूर सम्मान”एवं “कबीर सम्मान”से अलंकृत किया गया।पीयूष गोयल ने सभी को नमन एवं हृदय तल से आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्मृतियों में गरिमा पाठक द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Thu Feb 9 , 2023
स्मृतियों में गरिमा पाठक द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि ७फरवरी २०२३ को कवयित्री मीनाबंधन ,आ.प्रतिभा सिंह व उनके परिवार द्वारा दिवंगत कवियत्री एवं साहित्य सेविका आ. गरिमा पाठक जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास स्थान ‘श्रीराम निवास’ कांके बोड़या में श्रद्धांजलि सभा सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर […]