
मीरा सिंह की पुस्तक अनकही यादें का लोकार्पण बहुत हीं भव्य तरीक़े से होटल जेड स्क्वायर में किया गया ।इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने कवि और कवियत्रियाँ शामिल रहें ।पुस्तक की समीक्षा अशोक प्रियदर्शी जी,माया प्रसाद जी,सुरिंदर कौर नीलम जी ,सारिका भूषण जी ,शालिनी शह्बा जी और मीना बंधन ने किया ।

मीरा जी की यह पुस्तक पद्म संग्रह है और इसमें उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियाँ, लोगों की स्वार्थी सोच,स्त्रियों पर होते घरेलू हिंसा देखकर भी लोगों कि मौन रहना इन सब को उकेरने की सार्थक कोशिश की है ।मीरा सिंह ने अपनी यादो को समेटने की पुरी कोशिश इस पुस्तक में की है और इसमें वो पुरी तरह सफल भी रहीं हैं ।मीरा जी का पुरा परिवार और उनके मित्रगण उनके इस *पुस्तक लोकार्पण में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मिलित रहें ।