साकारात्मक रहें!-पावनी कुमारी

साकारात्मक रहें! ईश्वर पर यकीन रखें!
राजा-रंक, दीन- हीन ईश पे करो यकीन।
इसी सृष्टि हेतु वह लेता अवतार है।।
अर्थ हेतु त्राहि-त्राहि, हाय-हाय मत करो।
उस पर छोड़ो जिसका यह संसार है।।
जितनी भी होगी हानि उससे बहुत ज्यादा।
देगा मेरा नारायण बड़ा ही उदार है।
सच तो यही है कि बड़ा ही कलाकार है वो।
ये पतझड़ में भी छुपी कोई बहार है।।
पावनी कुमारी

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चक्रवाती तूफान" अम्फान"-रिंकी झा

Sat May 23 , 2020
चक्रवाती तूफान” अम्फान” सुनो, अब लौट आओ ना गाँवकी शहर रहने लायक नहीं रहा/ कभी भूकंप, कभी बाढकभी बीमारी, कभी तूफानये कैसी परीक्षा है ?आखिर कितना सहन करें इंसान?परिवार की खुशी के लिए ही लोग जाते हैं ना परिवार से दूर , ताकि ला सके कुछ उपहार, कुछ कपड़े, कुछ […]