राखी भाई – बहन का त्यौहार
बंधा रहे इक दूजे के संग
बनके स्नेह का हार
राखी भाई – बहन का प्यार
बाँध के धागा कलाई पर
देती शुभ आशीष
बहन करे मंगलकामना
भाई की आयु हो दीर्घ
ना हो मन में कोई द्वेष
ना हो कोई मन – मुटाव
प्यार से मिल कर रहें
जैसे हम हों एक
उम्र भर का साथ हमारा
उम्र भर का है
प्यारटूटे ना ये रिश्ता
कभीकरें ये प्रार्थना बारम्बार
जुड़े रहें सदा इक – दूजे सेसमझें इक –
दूजे की भावनाएं आहत ना हो
कोई किसी सेव्यक्त करें
स्नेह की हार्दिक शुभकामनाएं!!
@रीटा चुघ Attachments area
