प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंचअपने 100 दिन पूरे होने पर प्रस्तुत करेगा आज शाम साढ़े सात बजे से विविध कार्यक्रम

आज शाम साढ़े सात बजे से प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच अपने विभिन्न पटलों पर निरन्तर सकारात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से सौ दिन पूरे होने पर फेसबुक के दर्पण पेज पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।यह सारे कार्यक्रम मंच के संरक्षक भगत हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ०चन्द्र मोहन भगत के संरक्षण तथा मंच की अध्यक्षा डॉक्टर श्रीमती कीर्ति काले जी के सफल निर्देशन में मंच के संस्थापक महासचिव श्री हरि प्रकाश पाण्डेय जी के प्रयासों और टीम के सक्रिय सदस्यों के मेहनत के परिणाम हैं।

Keshav Shukla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उर्वरक की बोरी लेकर नेपाल न चला जाए वांटेड विकास दुबे

Wed Jul 8 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क / महराजगंज (धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट) : सुरक्षा एजेंसियों द्वाराभारत-नेपाल सरहद पर मोस्ट वांटेड विकास दुबे के सर्च अभियान के दावे किए जा रहे है। बार्डर किनारे जगह-जगह उसके फोटो चस्पा किए जा रहे हैं। एसएसबी-पुलिस का दावा है कि सभी पगडंडियों पर चुस्त निगेहबानी की […]