नहले पर दहला कार्यक्रम प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के सफलतम कार्यक्रमों में से एक।

नहले पर दहला कार्यक्रम प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के सफलतम कार्यक्रमों में से एक।


मीडिया पंचायत-साहित्यिक प्रतिनिधि


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से संचालित प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा लाक डाउन पीरियड में संचालित कार्यक्रम नहले पर दहला साहित्यिक युगल के लिए बहुत ही यादगार साबित हो रहा है ।इस साप्ताहिक बुधवासरीय कार्यक्रम में ऐसे युगल को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया जाता है जिन्हें साहित्य से प्रेम है और उन्हें एक साथ काव्य पाठ करने का अवसर भी एक साथ मिलता है।साथ साथ नहले पर दहला कौन साबित होता है यह भी एक रोमांचित करने वाला विषय है।अब इस कर्यक्रम की धमक देश से बाहर विदेश तक पहुंच चुकी है।विगत बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी से साहित्यिक युगल श्री प्रगीत कुंवर और डॉ भावना कुंवर ने इस कार्यक्रम में अपनी रचनाओं के माध्यम से चार चांद लगा दिया।यह कार्यक्रम प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्षा डॉ कीर्ति काले के निर्देशन में संचालित हो रहा है।

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

और एक दिन अचानक

Thu Jun 11 , 2020
और एक दिन अचानक यूँ ही हवा में एक दिनबन गया सम्बन्धदोनों खुश थेदोनों एक दूसरे से अनजानफिर भी ऐसे लगता थाजैसे बरसों पुरानी हो पहचान;यहाँ तक कि दोनों एक दूसरे कीसुविधाओं कासमय कासम्बन्धों का रखने लगे थे ख़्यालकिसी भी तरह का न रहे मलालयह सोच कर ले लिया करतेरोजानाएक […]