हरदी डाली में बवाल,पांच पर मुकदमा, आरोपितों की तलाश में पुलिस

मीडिया पंचायत नेटवर्क, महराजगंज/ सोनौली;

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में गुरुवार की शाम जीसीबी मशीन व ट्रैक्टर चलाने की होड़ में बवाल हो गया। जमकर मारपीट हुई। जिसमें नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव के निवासी जोगेंद्र गुप्ता को काफी चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार का कहना है कि भांजे, दीनानाथ गुप्ता, प्रभु दयाल, संजय गुप्ता व एक अज्ञात पर भादवि की धारा 323, 504, 506, 147, 148 व 7 सीएलए अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"पांसे का अट्टहास"

Fri May 22 , 2020
मैं युग कलंक में पाप प्रतीक,मैं महाविनाश का वाहक हूं,मैं द्यूत क्रीड़ा का महारथी,मैं षड्यंत्रों का नायक हूं।हाथों के बीच रचा इतिहास,गांधार राज का शस्त्र बना,वीरान किया हस्तिनापुरी,योद्धाओं से कुरुक्षेत्र पटा,मुझ पर काले जो बिंदु छपे,मुस्कान कुटिल वह मेरी है,अहंकार घृणा विद्वेष रक्त,धमनियों में धार घनेरी है,बाणों से पैनी दृष्टि […]

You May Like