मीडिया पंचायत नेटवर्क, महराजगंज/ सोनौली;
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में गुरुवार की शाम जीसीबी मशीन व ट्रैक्टर चलाने की होड़ में बवाल हो गया। जमकर मारपीट हुई। जिसमें नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव के निवासी जोगेंद्र गुप्ता को काफी चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार का कहना है कि भांजे, दीनानाथ गुप्ता, प्रभु दयाल, संजय गुप्ता व एक अज्ञात पर भादवि की धारा 323, 504, 506, 147, 148 व 7 सीएलए अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।