हरदी डाली बवाल प्रकरण में दीना नाथ, महेश, संदीप समेत कुल 12 पर मुकदमा

सोनौली:
सोमवार की रात सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में पोलिंग बूथ पर हुए विवाद व उसी दौरान एक ग्राम प्रधान उम्मीदवार कृष्ण कुमार के घर पर अराजकता करने वाले 12 नामजद लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कृष्ण कुमार की तहरीर पर सौनौली पुलिस ने दीनानाथ, रामलाल, दूध नाथ, बैजनाथ, श्यामलाल, महेश, संदीप, दिनेश, कृष्ण कुमार , जगतपाल ओमप्रकाश व सुनील कुमार पर भादवि की धारा 147, 148, 323, 452, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
खनुया चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार का कहना है कि कृष्ण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेपाल : नवलपरासी में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले सैकडों गिद्ध

Fri Apr 23 , 2021
(नेपाल): नेपाल के नवलपरासी जिले के रामग्राम नगरपालिका क्षेत्र में भारी संख्या में गिद्धों की मौत से नेपाली प्रशासन हरकत में है। नगरपालिका के वार्ड 4 के जितपुर में एक ही स्थान पर 50 से भी अधिक गिद्ध मृत पाए गए हैं। आस-पास के क्षेत्र में भी गिद्ध के शव […]