
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क (सोनौली):
सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहा पर भारी बारिश के कारण एक शीशम का पेड़ खतरनाक तरीके से सड़क के तरफ झुक गया है। वह मार्ग पर कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोनौली के खनुआ पुलिस चौकी ने मार्ग की बैरिकेटिंग कर दी है। सूचना पर वन विभाग का क्षेत्रीय फारेस्टर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण पेड़ गिरने से पहले उसे कटवाने की मांग करने लगे। लेकिन फारेस्टर यह कह वहां से भाग निकला कि यथास्थिति की रिपोर्ट डीएफओ को दे दी गई है। चूंकि जिस मार्ग पर पेड़ लटका है वह काफी व्यस्त व आवागमन युक्त है। यह देखते हुए पुलिस वहां मार्ग की बैरिकेटिंग कर व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। ग्रामीणों में आक्रोश है कि वन कर्मचारी मौके पर सिर्फ पेड़ की मोटाई माप कर भाग गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई हादसा हुआ तो वन कर्मचारी व डीएफओ पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।