हरदी डाली गांव में मौलाना के जाल में फंसी मासूम

फोटो-पीड़ित

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज:

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में एक मौलाना के झांसे में पड़कर एक कुनबा परेशान है। करतूत यहां तक आ पहुंची की शादी का झांसा देकर एक मासूम बालिका से दुष्कर्म तक हो गया। निकाह के एवज में बालिका के परिवार से 50 हजार रुपये भी ले लिए गए। लेकिन जब निकाह तय तिथि पर नहीं हुई। तो बालिका व उसके परिजन परेशान हो गए। मामला पंचायत स्तर पर पहुंचा। तो मौलाना व उसका परिवार गांव से गायब है। ग्रामीणों का बताना है कि मौलाना गांव में एक किराए के मकान पर रहता था। जो गांव के गरीब मुस्लिम परिवार के बालक-बालिकाओं को कुरान की शिक्षा देने के नाम पर ट्यूशन पढ़ाता था। इस दौरान उसने अपनी ही छात्रा को गुमराह कर झांसे में ले लिया। पीड़ित पक्ष परेशान है। कि वह जाए तो कहां जाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेक़सी-माधुरी मिश्रा

Wed May 27 , 2020
रुला के इस क़दर गई ये बेक़सी मुझको।हँसी की बात पर आती नही हँसी मुझको।। तुझे कसम है मुझे छोड़के न जा तन्हा।न मार डाले कहीं मेरी बेबसी मुझको।। मेरा तो तेरे सिवा कोई नही दुनिया मेंतू अपने पास बुला ले ओ हमनशीं मुझको।। गमों ने घेर लिया मुझको अपनी […]