फोटो-पीड़ित
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में एक मौलाना के झांसे में पड़कर एक कुनबा परेशान है। करतूत यहां तक आ पहुंची की शादी का झांसा देकर एक मासूम बालिका से दुष्कर्म तक हो गया। निकाह के एवज में बालिका के परिवार से 50 हजार रुपये भी ले लिए गए। लेकिन जब निकाह तय तिथि पर नहीं हुई। तो बालिका व उसके परिजन परेशान हो गए। मामला पंचायत स्तर पर पहुंचा। तो मौलाना व उसका परिवार गांव से गायब है। ग्रामीणों का बताना है कि मौलाना गांव में एक किराए के मकान पर रहता था। जो गांव के गरीब मुस्लिम परिवार के बालक-बालिकाओं को कुरान की शिक्षा देने के नाम पर ट्यूशन पढ़ाता था। इस दौरान उसने अपनी ही छात्रा को गुमराह कर झांसे में ले लिया। पीड़ित पक्ष परेशान है। कि वह जाए तो कहां जाए?