हरदी डाली गांव में महिला ने कीटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सौनौली:

महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के पूरब टोला पर गुरुवार की देर रात 32 वर्षीय पूनम पत्नी भरत चौरसिया ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगडी तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वहां से भी चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साधन न मिलने के कारण परिजनों ने महिला को नौतनवा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
महिला के तीन बच्चे हैं। पति बाहर कमाने गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला का उससे सास से अक्सर झगड़ा होता था।
घटना की सूचना पर सौनौली पुलिस मौके पर पहुंची है।
सौनौली कोतवाल आशुतोष सिंह का कहना है कि हरदी डाली गांव में एक महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ खाए जाने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सौनौली व नौतनवा पुलिस द्वारा ट्रकों से वसूली आरोप की जांच करेंगे सीओ

Fri Sep 4 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सौनौली : ट्रक ऑपरेट यूनियन ने नौतनवा व सोनौली पुलिस पर ड्राइविंग लाइसेंस या कागजात लेकर प्रति ट्रक पांच हजार रुपये लेने के आरोप मामले को शोशल मीडिया द्वारा आलाधिकारियों के संज्ञान में ले लिया गया है।सौनौली निवासी गुफरान खान के शिकायती ट्वीट को संज्ञान लेते […]