हथियहवा गांव के लेखपाल पर पट्टा की भूमि देने के नाम पर 20 हजार घूंस लेने का आरोप, तहसील में पहुंचे पीड़ित पक्ष ने किया हंगामा

लेखपाल से हाथ जोड़ते पीड़ित

नौतनवा/ महराजगंज:
नौतनवा तहसील क्षेत्र के हथियहवा गांव में एक भूमि हीन परिवार ने मंगलवार को तहसील परिसर में पहुंच लेखपाल सूरज को घेर लिया। हंगामा मचाया की लेखपाल साहब हमारा 20 हजार रुपया दे दीजिए।
पीड़िता मीना देवी पत्नी महेश का आरोप है कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ग्राम प्रधान रामदेव की सहमति पर उसने पट्टे की भूमि के लिए 20 हजार रुपये दिए। रकम कर्ज लेकर दिया गया था। लेकिन वर्ष भर बाद भी जब कोई पट्टा की भूमि नहीं मिली तो वह लेखपाल से अपनी रकम वापस मांगने लगी। लेखपाल जब बहुत टाल-मटोल करने लगे तो पीड़ित महिला अपने माता-पिता व गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ लेखपाल को खोज-खबर लेने तहसील में पहुंच गई। लेखपाल साहब लेखपाल संघ के चुनाव का बहाना बना कर महिला को टरकाने लगे। इस बीच वहां कुछ पत्रकार पहुंच गए। मामले को बढ़ता देख लेखपाल महिला और उसके साथ आए लोगों को लेखपाल आवास की ओर ले गए। महिला का कहना है लेखपाल केवल 10 हजार वापस करने की बात कह रहे हैं। लेकिन वह दी गई पूरी रकम वापस लेना चाहती है। हालांकि लेखपाल चल रहे इस हंगामे के बीच पत्रकारों से कतराते नजर आए। पूछने पर कहा कि कोई पैसा नहीं लिया गया है। खबर लिखे जाने तक लेखपाल व आरोप लगाने वाले पक्ष में पंचायत का सिलसिला जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने मनाया डॉक्टर कीर्ति काले जन्मोत्सव -2020

Wed Nov 25 , 2020
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित हिंदी भवन में प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री एवं मंच संचालिका डॉ कीर्ति काले जी का जन्म दिवस 23 नवंबर को संस्था ने धूमधाम से मनाया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हास्य कवि और हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा […]