
फोटो- गिरे पेड़ को काट कर मार्ग से हटाते ग्रामीण।
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
नौतनवा-खनुआ मार्ग पर हरदी डाली गांव के पास पिछले कुछ दिनों से खतरनाक तरीके से झुक रहा पेड़ मंगलवार की तड़के सुबह अचानक भरभरा का सड़क पर गिर गया। पेड़ ने पास में ही लगे एक विद्युत पोल व तार को भी उखाड़ दिया। ग्रामीणों का बताना है कि दो बाइक सवार खाद तस्कर भी गिर रहे पेड़ की जद में आने से बाल-बाल बचे। पेड़ के पास मौजूद एक दुकान की गुमटी को भी हल्का नुकसान हुआ है।
बतादें कि हरदी डाली गांव के पास एक सिरसा का विशाल पेड़ लगातार हो रही बारिश से सड़क की तरफ झुकने लगा था। उसकी जड़ों की पकड़ मिट्टी पर ढ़ीली पड़ती जा रही थी। अंततः वह सड़क पर गिर गया।
(महराजगंज, उ.प्र.)