मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सौनौली :
ट्रक ऑपरेट यूनियन ने नौतनवा व सोनौली पुलिस पर ड्राइविंग लाइसेंस या कागजात लेकर प्रति ट्रक पांच हजार रुपये लेने के आरोप मामले को शोशल मीडिया द्वारा आलाधिकारियों के संज्ञान में ले लिया गया है।
सौनौली निवासी गुफरान खान के शिकायती ट्वीट को संज्ञान लेते हुए महराजगंज पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से सीओ नौतनवा को जांच दिए जाने की बात कही गई है।
बतादें कि ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष पप्पू खान ने पुलिस कर्मियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ आंदोलन पर उतर जाने की बात कही गई थी।