सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव छत से गिर कर घायल हुए और बाद में उसकी मौत के मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गुरुवार से ही थाने पर बैठाया है। वहीं गुरुवार को ही मृतक सूर्यलाल (42 वर्ष) का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तब तक पुलिस यह कहती रही कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। ग्रामीणों का बताना है चित्रकूट, नीबर व कमलेश नामक ग्रामीण को पुलिस गुरुवार की सुबह की सौनौली थाने पर ले गई है। आरोप क्या है? यह हिरासत में लिए गए लोगों के घर वालों को समझ नहीं आ रहा है। वहीं गांव में इस बात की भी चर्चा है मृतक के पिता श्रीराम कुछ आरोप लगा रहा। लेकिन आरोप क्या है यह पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर रही है। मामले में कई अहम सवाल भी उठ रहे हैं, तो पुलिस समेत मृतक के घर वालों की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ला रहे हैं। शिकायत व पुलिस की कार्रवाई पर्दे के पीछे व जवाबदेही से बच बचाव करते हुए की जा रही है। बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर मौत का मामला संदिग्ध था, तो पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के कराए ही शव का अंतिम संस्कार क्यों कराने दिया। क्या इस हुई मौत के इर्द-गिर्द भी कुछ मामला है? जो बिना लिखा-पढ़ी चल रही है। जिसका ध्येय कुछ अलग है? हालांकि गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं। एक तरह की चर्चा इस तर्ज पर भी है कि “सांप गुजर जाने पर लकीर को डंडे से पीटा जा रहा है”। जिसका उद्देश्य रकम वसूली है। फिलहाल तमाम सवालों के बीच सौनौली के खनुआ चौकी इंचार्ज यशवंत चौधरी मामले में किसी बेगुनाह को फंसने नहीं दिया जाएगा, न ही किसी के साथ मानवाधिकार के विपरीत कोई कार्य किया जाएगा।
(सौनौली, महराजगंज ):सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के पास नेपाल का बालू भारत लाया जा रहा। गौर करने वाली बात है कि यह तस्करी हरदी डाली गांव में स्थित एसएसबी 66वीं बटालियन की बीओपी से उत्तर दिशा में मात्र चंद कदम की दूरी पर स्थित नेपाल के त्रिलोकपुर […]