(रुपनदेही/नेपाल):
नेपाल की रुपनदेही पुलिस ने सौनौली के निवासी एक युवक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवक गुरुवार की दोपहर रुपनदेही जिले खजहना गांव से पकड़े गए हैं। मामला नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। नेपाल पुलिस के मुताबिक रवि कुमार निवासी सौनौली व शाहिल निवासी नेपाल को प्रतिबंधित दवा कारोबार के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।