सौनौली के युवक समेत दो लोगों को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया

(रुपनदेही/नेपाल):

नेपाल की रुपनदेही पुलिस ने सौनौली के निवासी एक युवक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवक गुरुवार की दोपहर रुपनदेही जिले खजहना गांव से पकड़े गए हैं। मामला नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। नेपाल पुलिस के मुताबिक रवि कुमार निवासी सौनौली व शाहिल निवासी नेपाल को प्रतिबंधित दवा कारोबार के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकारों द्वारा नेताओं व अधिकारियों की दलाली क्षम्य नहीं: धर्मेंद्र चौधरी

Fri Mar 19 , 2021
गजब के कलम नवीश हैं। का-का लिख देतें हैं। ये क्षम्य नहीं,, वो क्षम्य नहीं! मने अदालत हो गए। सब जजै बने फिरता है, इहां। एक पल हमें भी बोध आया। सोंचा हम भी जजै बन जाएं। क्षम्य नहीं तरह का शोशल मीडिया स्टंट कर दें। कल्पना में शासक बन […]