सौनौली के बाल्मिकी नगर वार्ड में कोटेदार की मनमानी के विरोध में हंगामा

गुड्डू गुप्ता / सोनौली :

सोनौली के वार्ड नंबर 11 बाल्मिकी नगर में मंगलवार की दोपहर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सामान लेने आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि कोटेदार राशन देने में घटतौली करता है और 2 किलोग्राम चना के बजाए मात्र एक किलोग्राम चना दे रहा है। हंगामे को बढ़ते देख कोटेदार ने अपने दुकान की शटर गिरा दिया।
नागरिक अवधेश कुमार, विनोद, सुमित्रा व राजेश आदि का कहना है कि कोटा सुभावती के नाम से आवंटित है। वितरण के समय 5 यूनिट वालों को मात्र 3 यूनिट का राशन दिया जाता है। शिकायत के बाद भी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। अगर कोटेदार की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो राशनकार्ड धारक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुकरौली उर्फ अरघा गांव में पंचायत भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि चिन्हांकन

Thu Oct 1 , 2020
मीडिया पंचायत (सोनौली):सौनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में गुरुवार को पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन हुआ। ग्राम प्रधान दिनेश सिंह व ग्राम विकास अधिकारी देवव्रत सिंह की मौजूदगी में तकनीकी सहायक कृष्ण कांत मणि त्रिपाठी ने आबादी क्षेत्र 1505 वर्ग फिट भूमि की पैमाइश की। […]