
गुड्डू गुप्ता / सोनौली :
सोनौली के वार्ड नंबर 11 बाल्मिकी नगर में मंगलवार की दोपहर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सामान लेने आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि कोटेदार राशन देने में घटतौली करता है और 2 किलोग्राम चना के बजाए मात्र एक किलोग्राम चना दे रहा है। हंगामे को बढ़ते देख कोटेदार ने अपने दुकान की शटर गिरा दिया।
नागरिक अवधेश कुमार, विनोद, सुमित्रा व राजेश आदि का कहना है कि कोटा सुभावती के नाम से आवंटित है। वितरण के समय 5 यूनिट वालों को मात्र 3 यूनिट का राशन दिया जाता है। शिकायत के बाद भी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। अगर कोटेदार की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो राशनकार्ड धारक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।