
(सौनौली/महराजगंज):
सौनौली कस्टम के विभिन्न कार्यालय पर शुक्रवार की दोपहर एक विभागीय जांच दल ने छापा मारा है। यह दल कस्टम विभाग के विजिलेंस से जुड़ी लखनऊ की टीम बताई जा रही है। जो कि कस्टम कार्यालय का गेट अंदर से बंद कर जांच में जुटी है।
दोपहर करीब डेढ़ बजे विजिलेंस टीम बॉर्डर के समीप कस्टम चेक पोस्ट पर पहुंची। वहां तैनात कस्टम कर्मियों के जेब की भी तलाशी हुई। जेब से मिले नोट व कागजात के डीटेल जांच टीम ने नोट किए। फिर सभी कस्टम कर्मियो को कस्टम कार्यालय बुलाया गया। कस्टम कार्यालय में अंदर से ताला बंद कर दिया गया है। अंदर कस्टम कर्मियों के अलावा तमाम कस्टम क्लियरिंग एजेंट भी मौजूद हैं। बतादें की बीते कई दिनों से कोयला के नेपाल निर्यात प्रकरण को लेकर कस्टम विभाग में गहन जांच चल रही है। सौनौली लैंड कस्टम पर भारी धांधली की शिकायत कस्टम आयुक्त तक पहुंची है। चर्चा है कि इसी जांच क्रम में विजिलेंस टीम ने छापा मारा है।