सोनौली स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व के संस्थान पर विजिलेंस का छापा, सदर सीओ राजू कुमार साव भी रहे मौजूद

मीडिया पंचायत (धर्मेंद्र चौधरी):
सोनौली बॉर्डर की एक चर्चित अंतरराष्ट्रीय संस्थान पर बुधवार की देर रात एक कठिन विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। संस्थान के पूरे कमरे तलाशे गए। मैनेजर से घंटों पूछताछ चली। विजिलेंस टीम के साथ पुलिस के सदर क्षेत्र में तैनात सीओ राजू कुमार साव भी मौजूद रहे। कुछ कथित पत्रकार भी मौके पर मौजूद रहे। लेकिन
छापेमारी क्यों हुई? इस बावत 24 घंटे बाद भी किसी भी अधिकृत एजेंसी ने कोई खुलासा नहीं किया है। चर्चाओं की माने तो यह छापेमारी बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के एक बड़े गड़बड़झाले के संबंध में हो रही है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि विजलेंस टीम आई है। पुलिस से ला-एंड-ऑर्डर मेंटेन करने में सहयोग मांगा गया था। पुलिस टीम दी गई है। विजिलेंस टीम कहां इंवेस्टिगेशन कर रही है। यह उन्हें नहीं पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोनौली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीबों को दिया अंगवस्त्र

Fri Sep 18 , 2020
सौनौली, गुड्डू गुप्ता (मीडिया पंचायत): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर गुरूवार को सोनौली कस्बा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीबों को अंगवस्त्र वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौनौली रामजानकी मंदिर के महंथ शिव नारायण दास ने किया। इस अवसर पर कृष्ण शंकर सिंह, प्रेमनाथ सिंह, रवि वर्मा, सूरज गुप्ता, […]