सोनौली: अरघा गांव में अज्ञात बदमाशों की सूचना पर पहुंची पुलिस

फोटो- टूट कर गिरा खिड़की का दरवाजा।

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सोनौली:

सौनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले कथित बदमाश भाग निकलने में सफल रहे। बदमाशों ने गांव के उत्तरी छोर में स्थित अधिवक्ता अमित सिंह के घर के दरवाजे व खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्रामीणों के मुताबिक देर रात अमित सिंह के चीखने के बाद लोग उधर गए। पुलिस को सूचना देने वाले अमित सिंह का कहना है कि रात में तीन लोग उसके घर का दरवाजा व खिड़की तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर तत्काल उसने डायल 112 को फोन किया। शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। घटना से ग्रामीणों में चर्चा व दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदी डाली गांव में एक युवती ने फांसी लगाई, दूसरी ने डंडा नदी पुल से छलांग लगाई

Tue Sep 1 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सौनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव ताबड़तोड़ हुई घटनाओं से गांव में अफरातफरी का माहौल है। सोमवार की रात एक युवती अपने ही दुपट्टे के फंदे से लटकती मिली। वहीं एक अन्य युवती ने मंगलवार की तड़के सुबह नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित डंडा नदी […]