सोनौली अंग्रेजी शराब के दुकान के पास देर रात तक मचता है कथित भाजपा कार्यकर्ताओं का तांडव

(सोनौली):
सोनौली कस्बा के टैंपू स्टैंड के पास स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास हर रात नशे में धुत लोगों का तांडव मचता है। यह सब दुकान के बगल में खुली चखना बेचने वाली दुकानों पर होता है। जहां ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाई जाती है। सोमवार की देर फिर हंगामा हुआ। विवाद कुछ कथित भाजपा कार्यकर्ताओं से हुआ। मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा। लेकिन पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह रही है।
वही चर्चाओं की मानें तो सौनौली में भाजपा की कई गुट बाजी है। जिसकी खीज शराब के दुकान पर निकल कर बाहर आती है। मेरा जुगाड़ तगड़ा है-मेरी पहुंच ऊंची है। इस चक्कर में आए दिन नशे में विवाद हो रहा है। सौनौली में चल रहे भाजपा गुट बाजी से उभरे विवाद पर जल्द ही लगाम नहीं लगा। तो बड़ा विवाद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मटर तस्करी : एसएसबी से खौफ, बिक जाता है पुलिस व कस्टम विभाग

Wed Oct 28 , 2020
निचलौल/ महराजगंज : भारत-नेपाल सरहद पर इन दिनों कनाडियन मटर तस्करी की बाढ़ सी आ गई है। नेपाल से लाई गई मटर की खेप महराजगंज जिले के सीमावर्ती गांव में डंप की जा रही है। फिर मोटरसाइकिल, पिकअप व ट्रक से मटर की खेप भारतीय शहरों में भेजी जा रही […]