साहू सामाजिक संगठन के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक सोनौली स्थित सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौनौली में हुई। जहां साहू समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता को संघठन का नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में साहू समाज के लोगों की एकजुटता व आपसी सहयोग पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू सामाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता व संचालन राम शरण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर फरेंदा न्याय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, गोविंद, राजेश, अशीष साहू, महाजन, श्रवण, धर्मेंद्र, चंद्रकेश व नागेंद्र आदि साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट: नौनिहालों के भविष्य को संवारने का जिम्मा लिए सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रस्टाचार इतने चरम पर है कि तमाम परिषदीय स्कूलों के अध्यापक परेशान हैं। महराजगंज जिले में स्थिति और भी विकराल हो गई है।निचलौल ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह धांधली […]