प्यार का इजहार
आज हमने ऐलान सरे आम कर दिया
आज हमने प्यार का इजहार कर दिया
फूल कबूल तुमने इकरार कर दिया
आज हमने प्यार का इजहार कर दिया ॥
आप हमें देख कर मुस्कराइए
गीत मेरे प्यार के . गुनगुनाइए
आँखो आँखो में हीं इकरार कीजिए
आप मेरे प्यार का इजहार कीजिए ॥
जिंदगी चार दिन की जान जाइए
हँस गा कर इसको गुजारिए
गरूर इस जवानी का छोड़ दीजिए
आप मेरे प्यार का इजहार कीजिए ॥
निर्दोष लक्ष्य जैन
धनबाद 19।5।2020
