संदिग्ध कोरोना मरीज से 45 मिनट आक्सीजन के ले लिए 5 हजार, फिर बोला जाओ नहीं हो सकता इलाज

नौतनवा (महराजगंज):

नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार में स्थित एक अस्पताल संचालक मरीजों का खुलेआम आर्थिक शोषण कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करमहवा गांव के एक 45 वर्षीय मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तो वह अपने स्वजनों के साथ इलाज के लिए खोरिया बाजार गया। जहां ओम साईं नामक एक प्राइवेट अस्पताल वालों ने उसे भर्ती कर लिया। कहा आक्सीजन लगेगा। मरीज के स्वजनों का बताना है कि केवल 45 मिनट आक्सीजन लगाने के 5 हजार रुपये लिए गए। अस्पताल में मौजूद कथित चिकित्सक ने कहा कि ऐसे मरीज को भर्ती न करने का आदेश आया है। उसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ। मरीज व उसके तीमारदार उसे लेकर गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां वह आक्सीजन व अस्पताल की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौतनवा क्षेत्र में आक्सीजन के अभाव में हो रही मौत का जिम्मेदार कौन ?

Sun May 16 , 2021
(नौतनवा/महराजगंज):पूरे जिले में सिर्फ कोविड अस्पताल व केएमसी अस्पताल में आक्सीजन उपलब्धता की बात सामने आ ही है। ऐसे में जिले के अन्य क्षेत्र खासकर की महराजगंज से के सबसे दूरस्थ तहसील क्षेत्र नौतनवा व आसपास के क्षेत्र में आक्सीजन की कमी से हो रही मौत का जिम्मेदार किसे माना […]