नौतनवा (महराजगंज):
नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार में स्थित एक अस्पताल संचालक मरीजों का खुलेआम आर्थिक शोषण कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करमहवा गांव के एक 45 वर्षीय मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तो वह अपने स्वजनों के साथ इलाज के लिए खोरिया बाजार गया। जहां ओम साईं नामक एक प्राइवेट अस्पताल वालों ने उसे भर्ती कर लिया। कहा आक्सीजन लगेगा। मरीज के स्वजनों का बताना है कि केवल 45 मिनट आक्सीजन लगाने के 5 हजार रुपये लिए गए। अस्पताल में मौजूद कथित चिकित्सक ने कहा कि ऐसे मरीज को भर्ती न करने का आदेश आया है। उसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ। मरीज व उसके तीमारदार उसे लेकर गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां वह आक्सीजन व अस्पताल की तलाश कर रहे हैं।