रतनपुर के अवैध अल्ट्रासाउंड पर किसकी मेहरबानी?

(नौतनवा):
कई वर्षों से नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित होने वाला अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र इन दिनों फिर चर्चा में है। तमाम शिकायत के बाद भी यहाँ धड़ल्ले संचालित हो रही है। बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के रिपोर्ट तैयार कर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस केंद्र पर भ्रूण लिंग जांच जैसे अपराध को अंजाम दिए जाने की चर्चा है। चर्चा तो यह भी है जिले के सीएमओ समेत कई अधिकारी रकम वसूली कर अल्ट्रासाउंड केंद्र को संरक्षण दे रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अल्ट्रासाउंड केंद्र एक सम्मानित अखबार के पत्रकार के घर में चलाया जा रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अमित राव गौतम का कहना है कि अस्पताल के पास संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र की रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपसी रंजिश में मारपीट एक गंभीर रूप से घायल

Wed Jun 9 , 2021
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत आज सुबह दो पक्षों में मारपीट एक गंभीर रूप से घायल‌पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश साहनी पुत्र राम सजन उम्र(40) वर्ष सुबह लगभग 7:00 बजे अपने घर से शौच के लिए जा रहा था तब उनके सगे पाटीदार राम मूरत, इंद्रजीत, आशीष, […]