मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांवों से हो रही भारी तस्करी की शिकायत मुख्यमंत्री से लगाए एसएसबी के हेडक्वार्टर दिल्ली तक पहुंच गई है।
हरदी डाली गांव के निवासी विष्णु यादव ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री व एसएसबी के हेल्पलाइन नंबर से शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि हरदी डाली, खनुआ व सुंडी गांव के रास्ते भारी तस्करी हो रही। सरहद पर तैनात कोई भी सुरक्षा एजेंसियां तस्करी नहीं रोक रही हैं। जिससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। शिकायतकर्ता के पास हो रही तस्करी तमाम वीडियो हैं।
