
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क:
महराजगंज जिले का नौतनवा कस्बा दशकों से राजनैतिक हलचल व आरोप-प्रत्यारोप के कारण चर्चा में रहता है। इन दिनों यहां के राजनैतिक गलियारों में सत्तासीन भाजपा के मनोनीत सभासदों का नौतनवा नगर चैयरमैन गुडडू खान व नगरपालिका परिषद के ईओ वीरेंद्र कुमार राव के खिलाफ विकास कार्यों में गोलमाल का आरोप लगाकर मोर्चा खोलना काफी चर्चा में है। मीडिया पंचायत की तरफ से पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी ने चेयरमैन गुड्डू खान व ईओ वीरेंद्र कुमार राव मुलाकात कर कुछ सवाल-जवाब किए। जवाब चेयरमैन गुड्डू खान ने दिए। जिसके प्रमुख अंश ये रहे।
सवाल- कुछ सभासद आरोप लगा रहे हैं कि आप और ईओ साहब मिलीभगत कर कुछ गोलमाल कर रहें हैं। इन आरोपों पर क्या जवाब है आपका?
गुड्डू खान : नगर पालिका परिषद के सभी वार्ड व मनोनीत सभासद पालिका के अंग हैं। असंतुष्टि किसी को भी हो सकती है। बाकी नगर में हो रहे विकास कार्य सब देख रहे हैं। जनता समझदार है। अगर गोलमाल करता तो वर्षों से यही जनता प्यार न देती।
सवाल : आरोपों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहना चाहतें हैं?
गुड्डू खान: आरोपों पर कुछ अधिक तो नहीं कहूंगा, बस इतना कहना है सभी मेरे भाई-बंधु हैं। मैं हमेशा जन सेवा को ही प्राथमिकता देता हूं। गलत नहीं हूं। प्यार भी सिर-आंखों पर, आरोप भी सिर-आंखों पर।
सवाल: कोरोना को लेकर आप व नपा प्रशासन द्वारा आजकल क्या चल रहा है?
गुड्डू खान: कोरोना वायरस संक्रमण न हो इस संबंधित सभी बचाव निर्देशों का पालन कर रहा हूं, साथ में नपा की पूरी टीम लोगों को बचाव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। आशा कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर जागरूकता व प्राथमिक चिन्हीकरण के लिए लगाया गया है। जो थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन टेस्टिंग से बीमार लोगों को चिन्हित करेंगी।
सवाल- सौनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व आपके मित्र सुधीर त्रिपाठी ने अपनी कोरोना जांच कराई , जांच में संक्रमण निगेटिव रहा। आप भी कराएंगे जांच?
गुड्डू खान: अभी एकदम स्वास्थ हूं। जनसेवा में जुटा हूं। अगर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण महसूस किए तो जांच करा लूंगा।