मनोनयन

प्रेरणा दर्पण दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नित नए कार्यक्रम कर रहा है। इसी क्रम में मंच ने झारखंड रत्न से सम्मानितडॉ पम्पा सेन विश्वास को उनके साहित्य और कला के प्रति समर्पण को देखते हुए महासचिव (झारखंड प्रदेश )मनोनीत करते हुए गौरवान्वित है।
संस्था के अध्यक्ष श्रीमती डॉ कीर्ति काले जी ,संस्था संपादक एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जी, संस्था के महासचिव श्री हरि प्रकाश पांडेय जी, मीडिया प्रभारी प्रतिमा त्रिपाठी जी एवं शुभ्रा सिंह ,गरिमा पाठक, कल्याणी झा, रेणु झा, सुषमा पवार, सुनीता गहलोत, प्रेरणा मनीषा आदि ने इस अवसर पर आभार व्यक्त किया।

डॉ पम्पा सेन को प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के झारखंड इकाई का महासचिव मनोनीत किया गया .

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"शौर्य भटनागर" को घोषित किया गया उद्गम अमरेला एनिमल केयर का प्रोजेक्ट हेड

Tue Dec 8 , 2020
“शौर्य भटनागर” को घोषित किया गया उद्गम अमरेला एनिमल केयर का प्रोजेक्ट हेड घोषित शौर्य कई वर्षों से समाज में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे हैं इसी को देखते हुए उन्हें उद्गम एनजीओ द्वारा एक बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी की घोषणा की गई है जिसमें हम आपको बता दें जैसे […]