भारतीय पर्यटक वाहनों पर लगी रोक हटाने के लिए शुरू हुई अहम बैठक

(नेपाल):
भारतीय पर्यटक वाहनों व मोटरसाइकिल को नेपाल प्रवेश पर लगी रोक हटाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार की शाम पांच बजे से काठमांडू मेंं शुरू हो गई है।
बैठक में सेंट्रल कोविड मैनेजमेंट व नेपाल कैबिनेट मंत्रालय के पदाधिकारी शामिल हैं। बैठक में सौनौली-बेलहिया, बढ़नी-कृष्णा नगर, ठूठीबारी-महेशपुर समेत कुल 13 सीमा नाकाओं को पूर्णतया खोले जाने पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद नेपाल सरकार के कैबिनेट की अंतिम मुहर लगने के बाद फैसला होगा।
रुपनदेही जिला के सीडीओ पीतांबर घिमिरे का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा नाका को पूर्णतया खोले जाने को लेकर काठमांडू में बैठक चल रही है। निर्णय व अग्रिम निर्देश का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सौनौली: बरगदही गांव के युवक को उठा ले गए सादे वर्दी में आए पुलिसकर्मी

Fri Mar 19 , 2021
(सौनौली/महराजगंज): सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव शुक्रवार की सुबह तब अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब सादे वर्दी में आए लोग एक युवक को जबरिया अपने साथ गए। युवक का नाम धर्मवीर बताया जा रहा है। युवक के घर वालों का आरोप है सादे वर्दी में आए […]