बुरा मान गए-सरिता नोहरीया

बुरा मान गए
कहते हैं जो तुम बिना जी नहीं सकते,
एहसास दूरियों का जो दिलाया तो बुरा मान गए।

पढ़ाते हैं पाठ जो इंसानियत का सबको,
आईना हमने जो दिखाया तो बुरा मान गए।

गुज़रती है हर रात उनकी दिवाली की तरह,
दीपक हमने इक जो जलाया तो बुरा मान गए।

होते रहे खु़श जो बरबादी हमारी देखकर,
अंगार उन पर इक जो गिराया तो बुरा मान गए।

करते रहे ताउम्र जो झूठ और फ़रेब का व्यापार,
सच इक सामने जो आया तो बुरा मान गए।

देखते हैं तमाशा जो जलाकर दूसरों के घर,
शोला इक ‘सरिता’ ने भड़काया तो बुरा मान गए।

सरिता नोहरीया

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किस्से कवि सम्मेलनों के - 10

Mon Jun 28 , 2021
किस्से कवि सम्मेलनों के – 10 टनाटन बारिश के बीच झमाझम कवि सम्मेलन मऊरानीपुर मेला जल विहार सन्1988 से मैं कवि सम्मेलनों के मंचों पर हूँ।1988से 2021तक की इस लम्बी समयावधि में न जाने कितने कवि सम्मेलन मैंने किए।एक से एक शानदार। लेकिन उनमें से कुछ की छाप मन मस्तिष्क […]