बिन मास्क पकड़ा गया नौतनवा एसबी हॉस्पिटल कर्मचारी

(धर्मेंद्र चौधरी)

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज:

भले ही कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन ने अन लाकडाउन घोषित कर दिया है। लेकिन नौतनवा क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता सजग है। नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह ने मंगलवार को पैदल मार्च कर बिना मास्क पहने लोगों व देह दूरी के कोरोना नियम कानून का अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई की। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव के साथ संयुक्त टीम अभियान तहसील रोड, खनुआ चौराहा, गांधी नगर चौक, अस्पताल चौराहा, घंटा घर चौराहा आदि सार्वजनिक दुकानों व भीड़भाड़ स्थलों पर बिना मास्क लोग पकड़े गए। जिनका चालान हुआ।
गौर करने वाली बात यह रही कि एसडीएम ने एक अस्पताल कर्मी को भी बिना मास्क के पकड़ा। जो कि खनुआ चौराहा पर स्थित एसबी अस्पताल का कर्मचारी निकाला। जो कि अस्पताल के सटे एक चाय की दुकान में गले में आई कार्ड लटकाए मिला।
एसडीएम ने नपा ईओ को तुरंत चालान काटने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चंचल मन-पुष्प🌹

Tue Jun 30 , 2020
बीते 14 फरवरी 2020 को #हँसमुख के एक कार्यक्रम में राँची जाना हुआ, उसी कार्यक्रम में मुलाकात हुई Sangeeta Sahay ‘अनुभूति’ दी से। बातों-ही-बातों में इन्होनें अपनी कविता संग्रह #अनुभूति_सृजन मुझे भेंट की। किताबों से लगाव तो है किंतु समय मुझे मिल नहीं पाता पढ़ने का जिसकी वजह से आज […]