कैम्पियरगंज,गोरखपुर(उ०प्र०)।
19 मई 2020

कोटेदार संघ के जिला महासचिव राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी की अगुवाई में शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, मुहम्मद कैसर,देवेन्द्र मिश्रा,सोलहू यादव,प्रेमचन्द आदि दर्जनों कोटेदारों ने एसडीएम मनोज कुमार तिवारी को बताया कि कोरोना संक्रमण काल में शासन के निर्देश के क्रम में कार्डधारकों को दो माह राशन फ्री बांटने के बाद आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। तीसरे महीने के उठान का पैसा कहां से जमा करें? सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा 25 अप्रैल से पैसा दिलाने में आज कल किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम ने कोटेदारों को आश्वस्त किया कि ट्रेजरी में टेक्निकल गड़बड़ी से खातों में पैसे आने में देरी हुई है। दो दिन में खातों में पैसे आ जाएंगे।सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश यादव ने बताया कि सभी कोटेदारों का एक माह का 13.95 लाख रूपये बिल भेज दिया गया है। ट्रेजरी में तकनीकी खामी से खातों में पैसा नहीं भेजा जा सका। बुधवार को सभी के खातें में पैसा आ जाएगा।शासन के निर्देश पर दो माह राशन फ्री बांटने के बाद कोटेदारों के खाते में धन नहीं आने से परेशान कोटेदारों ने मंगलवार को एसडीएम से मिलकर गुहार लगाई। राशन उठान के लिए चालान की रकम जमा करने में असमर्थता व्यक्त की।