प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की विशेष प्रस्तुति छायावाद शताब्दी वर्ष 2020

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की विशेष प्रस्तुति
छायावाद शताब्दी वर्ष 2020
छायावाद सप्ताह
30 दिसम्बर 2020 से

6 जनवरी 2021

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा छायावाद शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम छायावाद सप्ताह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 30 दिसम्बर से 06 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के अनेक वरिष्ठ सहित्यकार एंव प्रतिष्ठित वक्ताओं ने सहभागिता की। छायावाद के प्रमुख चार स्तम्भों यथा – जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा, एवं महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ व अन्य समकालीन कवियों के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान तथा उनकी कृतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम को जिन विद्वानों ने अपनी वाणी से समृद्ध किया वे हैं –
डॉ जे बी पाण्डेय
पूर्व विभागाध्यक्ष
राँची विश्वविद्यालय

डॉ उर्वशी
हिन्दी विभागाध्यक्ष
वीमेंस कॉलेज राँची

डॉ राकेश तिवारी
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तरप्रदेश

मंच की अध्यक्ष डॉ कीर्ति काले के संयोजन में 6 जनवरी को आयोजित समापन सत्र दो चरणों में सम्पूर्ण भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रथम चरण में विद्वानों ने छायावाद के महत्व एवं चारों प्रमुख रचनाकारों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रोचकतापूर्वक प्रकाश डाला।
द्वितीय सत्र में प्रतिष्ठित कवियों ने पंत, प्रसाद,निराला एवं महादेवी जी की रचनाओं का प्रभावशाली पाठ किया।
समापन सत्र में जिन विद्वानों ने सहभागिता की वे हैं –

डॉ राजरानी शर्मा
आचार्य , जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर मध्यप्रदेश

डॉ अशोक प्रियदर्शी
पूर्व व्याख्याता,राँची विश्व विद्यालय

डॉ के के बोस
विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग,सेंट जेवियर्स कॉलेज,राँची

डॉ राकेश तिवारी
बेसिक शिक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश

उपस्थित कवियों ने छायावादी कवियों की रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम को उत्कर्ष पर पहुँचा दिया।
डॉ कीर्ति काले ने महादेवी वर्मा जी का गीत प्रस्तुत किया “बीन भी हूँ मैं तुम्हारी रागिनी भी हूँ”
डॉ प्रवीण शुक्ल ने निराला जी की लम्बी कविता “राम की शक्ति पूजा” का अत्यन्त ओजस्वितापूर्ण पाठ किया।
आज तक न्यूज़ चैनल के प्रोड्यूसर कवि पंकज शर्मा ने सुमित्रानंदन पंत के गीत को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की।

सभी कार्यक्रमों का सरस एवं गरिमामय संचालन
श्री मकरध्वज तिवारी ने किया।

संस्था के उपाध्यक्ष श्रेष्ठ हास्य कवि श्री ओमप्रकाश कल्याणे , महासचिव श्री हरिप्रकाश पाण्डे एवं संगठन सचिव डॉ शुभ्रा सिंह के शुभ प्रयासों से इस सफल कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
वीडियो लिंक

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‌‍ उल्लास पूर्वक मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

Tue Jan 12 , 2021
जंगल कौड़िया, गोरखपुर 12.01.2021 पंं. ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय आभूराम तुर्कवलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती कार्यक्रमअधिकारी डॉ पवन जायसवाल के देखरेख में उल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए प्रबंधक श्री अखिलेश्वर […]