प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की पंजाब इकाई के द्वारा एक मासिक ऑनलाइन कवि सम्मलेन का आयोजन का किया गया।इस सम्मेलन का आयोजन संस्था की पंजाब इकाई की प्रभारी किरण पाहवा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा शर्मा ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गुरुचरण कोछड़ शामिलहुईं।डॉ देविंदर कौर,डॉ कुमुद,डॉ इंद्रपाल,सुषमा सभरवाल,हरदीप,राजिंदर कौर, नज़ाकत, कुलदीप, हरजिंदर,आदि आमंत्रित कवि के रूप में सम्मिलित हुए।
Attachments area
