पंचायत चुनाव में खपने आ रही नेपाली शराब की खेप पकड़ी गई

(सौनौली/महराजगंज):

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपने आ रही नेपाली शराब की खेप को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम में शनिवार की शाम को धर दबोचा। यह बरामदगी शनिवार की शाम सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी गांव के चर्चित मुर्दहिया घाट के पगडंडी रास्ते के पास हुई। 60 शीशी नेपाली शराब के साथ भुल्लर निवासी नेपाल पकड़ लिया गया। जिसे आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
वर्क आउट करने वाली संयुक्त टीम में खनुआ पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, मुख्य आरक्षी अरविंद, सिपाही अखिलेश व कन्हैया कुमार तथा एसएसबी 66 वाहिनी के मुख्य आरक्षी मुजफ्फर आलम, सिपाही सर्वेश कुमार, रूप सिंह ठाकुर व प्रकाश चंद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थ्रेसर मशीन की चपेट में आया व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल , जिला अस्पताल रेफर

Mon Apr 5 , 2021
(सौनौली/महराजगंज): सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में सोमवार की शाम गेहूं की डंठल को थ्रेशर में डालते समय एक व्यक्ति पट्टा टूटने से उसमें फंस गया और खिंच कर थ्रेसर में जा फंसा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर बुरी तरह […]