मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, नौतनवा/महराजगंज:
कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर नौतनवा कस्बे में क्वारेन्टीन सेंटर में आश्रय लिए एक नेपाली युवक की शनिवार की सुबह अचानक मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय देवबहादुर निवासी नवलपुर नेपाल का बताया जा रहा है। जो 18 मई को अलीगढ़ से नौतनवा में पहुंचा था। वह नेपाल जाना चाहता था। लेकिन नेपाल द्वारा अपने ही नागरिकों के प्रवेश में लेटलतीफी नियम कानून की वजह से उसे नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिल पाई। इस कारण भारतीय प्रशासन ने उसे राजीव गांधी पीजी कालेज में आश्रय दिया था। उसकी मौत कोरोना से हुई या फिर किसी अन्य वजह से ? इसकी जांच में प्रशासन जुटा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय प्रशासन द्वारा मौत की सूचना नेपाल प्रशासन को दे दी गई है। आश्रय स्थल पर कई अन्य नेपाली नागरिक भी रुके हैं।
