नौतनवा में आश्रय लिए नेपाली नागरिक की मौत

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, नौतनवा/महराजगंज:

कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर नौतनवा कस्बे में क्वारेन्टीन सेंटर में आश्रय लिए एक नेपाली युवक की शनिवार की सुबह अचानक मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय देवबहादुर निवासी नवलपुर नेपाल का बताया जा रहा है। जो 18 मई को अलीगढ़ से नौतनवा में पहुंचा था। वह नेपाल जाना चाहता था। लेकिन नेपाल द्वारा अपने ही नागरिकों के प्रवेश में लेटलतीफी नियम कानून की वजह से उसे नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिल पाई। इस कारण भारतीय प्रशासन ने उसे राजीव गांधी पीजी कालेज में आश्रय दिया था। उसकी मौत कोरोना से हुई या फिर किसी अन्य वजह से ? इसकी जांच में प्रशासन जुटा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय प्रशासन द्वारा मौत की सूचना नेपाल प्रशासन को दे दी गई है। आश्रय स्थल पर कई अन्य नेपाली नागरिक भी रुके हैं।

मृत नेपाली नागरिक मामले की जांच में पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम न्यायालय में न्यायिक कार्य 31 मई 2020 तक बंद

Sat May 23 , 2020
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।तहसील परिसर में स्थित ग्राम न्यायालय में न्यायिक कार्य 31 मई 2020 तक बंद रहेगा।परिसर में कार्य अगले माह जून 2020 से पूरी सुरक्षा के साथ के साथ पीठासीन अधिकारियों व बार के विचार विमर्श के उपरांत ही संभव हो सकेगा।समस्त अधिवक्ता अपने माध्यम से वादकारियों को भी अवगत […]