
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर तैनात नौतनवा निवासी डॉ. वीरेंद्र शर्मा की कोविड19 जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने उनके नौतनवा स्थित घर को सील कर दिया और चिकित्सक वीरेंद्र शर्मा को होम क्वारेन्टीन कर दिया।
बतादे कि दें कि डॉ. वीरेंद्र शर्मा नौतनवा के वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर ( इंटर कालेज के पास) के निवासी हैं। उनके पिता नौतनवा इंटर कालेज के रिटायर्ड अध्यापक हैं।
रिपोर्ट – धर्मेंद्र चौधरी।