नौतनवा थाना क्षेत्र में जायजाद के लिये अपनों ने ही बुजुर्ग को जिंदा जला दिया

नौतनवा/महराजगंज :
नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह गांव में जायजाद के लिए एक बुजुर्ग को उसके परिवार से जुड़े लोगों ने जिंदा जला दिया। पुलिस ने मामले में हत्या समेत आग लगाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कुछ आरोपित हिरासत में बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय जोखन चकदह गांव के बेलिहया टोला पर एक फूस के झोपड़ी में रहता है। परिवार लंबा था। रात में अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई और वह बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौत हो गई। मामले में पड़ी तहरीर के मुताबिक पुलिस ने हत्या व आग लगाने का मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान का कहना है कि भादवि की 302 व 436 के तहत मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सावधान! अब पराली जलाने वालों को ढूंढ निकलेगी एसडीएम नौतनवा की पांच किलोमीटर रेंज वाली दूरबीन

Sat Nov 14 , 2020
नौतनवा/ महराजगंज : पराली जलाने वालों की धरपकड़ के लिए नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार सख्त हैं। दिन के उजाले में दूर सीवान में पराली जलाए जाने पर रोकथाम के लिए एसडीएम अब दूरबीन लेकर चल रहे हैं।चर्चा है कि यह दूरबीन पांच किलोमीटर दूर तक के नजारे को काफी करीब […]