नौतनवा के सरोजनी नगर वार्ड से युवती गायब, 48 घंटे बाद भी पुलिस जांच के बजाए बदलवा रही तहरीर

मीडिया पंचायत, न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज:

नौतनवा के सीओ व एसओ के ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। जाहिर है कि कप्तान साहब नौतनवा में बेस्ट पुलिसिंग की आस से ये कदम उठाएं हैं। लेकिन नौतनवा पुलिस का पुलिसिंग ट्रैक फिलहाल दुरुस्त होता नहीं नजर आ रहा है।
कस्बा के सरोजनी नगर वार्ड की एक 17 वर्षीय युवती घर से भाग गई या लापता है, अपहरण हुई,,,। इस तरह की जांच का मुद्दा लेकर एक पिता पिछले 48 घन्टे से थाने के चक्कर लगा है। घर से लापता युवती के परिजन पुराने नौतनवा के एक युवक पर शक भी जता रहे हैं। आस पुलिस से है। कम पढ़े लिखे हैं। बार-बार थाने पर बुलाया जा रहा है। तहरीर लिखवाई जा रही है। युवती के परिजनों का आरोप है कि अब तक उनसे तीन तहरीर ली जा चुकी है। बदल-बदल के। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साहब! खुलेआम घूम रहे बेटे के हत्यारे, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

Mon Sep 14 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क ( गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट) : नौतनवा थाना क्षेत्र सोनपिपरी टोला गांव एक कुनबा वर्ष भर से अपने घर के एक 23 वर्षीय युवक के हत्या मामले में न्याय की गुहार लेकर दर-दर भटक रहा है। आरोप है कि पुलिस ने उनके आरोपों को दरकिनार कर […]