नौतनवा के पत्रकार जीतबहादुर गुप्ता की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर

नौतनवा:

नौतनवा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार जीत बहादुर गुप्ता के फेफड़े में अचानक उठी दिक्कत से उनकी हालत गंभीर हो गई है। पहले तो उन्हें कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनके आक्सीजन लेवल में काफी कमी को देखते हुए उन्हें गोरखपुर फातिमा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जांच में उनके फेफड़े में कई स्पॉट पाए गए हैं। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है। संभावना कोविड संक्रमण की लग रही है। उनकी हालत गंभीर देख फातिमा हॉस्पिटल गोरखपुर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपसी सहयोग से सम्पन्न हुई काजल और राहुल की शादी-अंशुल शर्मा

Tue Apr 27 , 2021
आपसी सहयोग से सम्पन्न हुई काजल और राहुल की शादी-अंशुल शर्मा समाचार निर्देश/हरिप्रकाश पाण्डेय दिल्लीसमाज में खुशियां फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था आल काज कॉमन ट्रस्ट के द्वारा एक कन्या के विवाह का आयोजन किया गया।इस पुनीत और सामाजिक कार्य मेंउदय सिंह,अंशुल शर्मा,सूरज पाण्डेय,डॉ लष्मी,आशीष मलिक, ऋतु,राजेश जी,चेतन […]