नौतनवा ईओ की बिना मास्क लगाए फोटो वायरल, चेयरमैन गुडडू खान भी फ़ोटो में

मीडिया पंचायत न्यूज नेटवर्क/ नौतनवा:

महराजगंज जिले के नौतनवा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव की एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिना मास्क पहने एक तस्वीर तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर 15 अगस्त के कार्यक्रम व एक पौधारोपण कार्यक्रम की प्रतीत हो रही है। जिसमें नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान समेत नगर पालिका के कुछ सभासद व कर्मचारी भी मौजूद हैं।
राजनैतिक रूप से विपक्षी लोग भी इस वायरल तस्वीर पर रूचि ले कटाक्ष कर रहे हैं। बतादें इसके पूर्व भी कोरोना काल में ईओ की मास्क विहीन फोटो वायरल हुए हैं। लोग वायरल फोटो पर टिप्पणी भी कर रहे हैं कि एक जिम्मेदार अधिकारी खुद ही मास्क संबंधित नियम-कानून तोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

,,तो क्या भाजपा में शामिल होने जा रहे नौतनवा के पूर्व कांग्रेसी विधायक मुन्ना सिंह ?

Sun Aug 16 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा ( धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट): राजनीति में कब, क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जाता। नेतागिरी भी संभावना तलाशने का हुनर माना जाता है। इन दिनों नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में एक राजनैतिक चर्चा चौक-चौराहों तेजी से फैल रही है। वह यह कि नौतनवा विधान […]