नेपाल : मर्चवार के मदरसों में विदेशी जमातियों की तलाश में जुटा प्रशासन

नेपाल/ सोनौली:
नेपाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में नेपाली प्रशासन संक्रमण को रोकने के हर प्रयास में जुट गया है। रविवार को नेपाल के रूपन्देही जिला के मर्चवार क्षेत्र में स्थित मदरसों में प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसके क्रम में वार्ड नंबर सात के सम्मरी गांव पालिका के भैसागाहन गांव में स्थित मदरसे की जांच हुई। लेकिन वहां कोई भी विदेशी या बाहरी लोग नहीं पाए गए।
गांव पालिका के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ शुक्ल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विराटनगर क्षेत्र में एक मदरसे में कोरोना संक्रमित भारतीय से आए जमाती मिले थे। जिससे बार्डर किनारे मदरसे खोजबीन के दायरे में है। मर्चवार के भैंसागाहन गांव का मदरसा भारतीय सरहद से मात्र सात किलोमीटर दूर है। इसलिए प्रशासन को बुलाकर मदरसे में मौजूद लोगों का लेखा जोखा लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब जोकर के हाथ में जनता है: रविश कुमार

Sun Apr 26 , 2020
जोकर का इक्का है कीटनाशक से इंजेक्शन देने का बयान, ट्रंप की बादशाही अमर रहे “मान लीजिए बहुत सारी अल्ट्रावॉयलेट किरणें या शक्तिशाली किरणें शरीर पर डाली जाती हैं, और मुझे लगता है कि इसे चेक नहीं किया गया है लेकिन मैं कहता हूं कि अगर आप शरीर के भीतर […]