नेपाल के नवलपरासी जिले के रामग्राम नगरपालिका क्षेत्र में भारी संख्या में गिद्धों की मौत से नेपाली प्रशासन हरकत में है। नगरपालिका के वार्ड 4 के जितपुर में एक ही स्थान पर 50 से भी अधिक गिद्ध मृत पाए गए हैं। आस-पास के क्षेत्र में भी गिद्ध के शव मिल रहे हैं। नवलपरासी के वेटरनरी एशोसिएशन के अध्यक्ष शीतलकाजी श्रेष्ट ने संभावना जताई है कि जहर देकर मारे गए कुत्ते का मांस खाने से गिद्धों की मौत हुई है। फिर भी मामले में उच्चस्तरीय वैज्ञानिक जांच की मांग की गई है।