मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नेपाल:
नेपाल सरकार द्वारा भारतीय न्यूज़ चैनलों के प्रसारण पर लगाए गए प्रतिबंध के बीच केबल ऑपरेटरों भारतीय न्यूज़ चैनल के प्रति एक राहत भरा कदम उठाया है।
काठमांडू व पोखरा समेत कई महानगरों में
केबल ऑपरेटर्स ने ज़ी न्यूज़, आज तक इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज़ को छोड़ बाक़ी भारतीय चैनलों को दिखाना शुरू किया।
बतादें कि नेपाल ने कई चैनलों के कंटेंट को अपने प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के चरित्र हनन की कोशिश व नेपाल की अंदरूनी राजनीति में बेवजह का हस्तक्षेप की शिकायत कर तमाम भारतीय चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। हालांकि नेपाल सरकार के इस कदम पर कई संगठन गहनता से मनन की मांग कर रहे थे।